

नवगछिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का पीईईआर एसेसमेंट, जिला स्वास्थ्य समिति के आदेश पर रेफरल अस्पताल नाथनगर भागलपुर की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का कायाकल्प जांच की। जिसमें ओपीडी एनसीडी, डेंटल क्लीन, लैब कक्ष, प्रसव कक्ष, गोल्ड चैन, एएनसी कक्ष, आपातकालीन कक्ष, ऑपरेशन थियेटर कक्ष आदि की बारीकी से जांच की।

हर्बल गार्डन व गार्डन का भी निरीक्षण किया। जांच में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। कहा, प्रोटोकॉल के अनुसार साफ-सफाई होनी चाहिए। फिनाइल ब्लीचिंग से सफाई हो। कायाकल्प मे सभी फाइल एवं सभी पंजी की जाँच की। टीम लीडर डॉक्टर अनुपम सहाय ने कहा, लोग रोग लेकर अस्पताल आते हैं ऐसा ना हो रोग अस्पताल से ले जाए इसलिए अस्पताल परिसर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखें।

प्रसव के बाद अच्छी तरह से सफाई हो, सफाई के लिए पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन होना चाहिए। डस्टबिन का कलर कोड के अनुसार कचरा डब्बा में डालेंगे। डॉ अनुपम सहाय ने एएनएम को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रसव करने से पहले हाथ से अंगूठी, चूड़ी निकालना। अच्छी तरह से दस्ताना पहने और सुरक्षित प्रसव करावे। इस टीम में रेफरल अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुपमा सहाय, अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार, बीसीएम किरण कुमारी टीम मे थी।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार, डॉ सफीउल्लाह, डॉ कुमार देवव्रत, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार भट्ट, बीसीएम शमशाद आलम, प्रखंड लेखपाल रोशन कुमार झा, प्रधान लिपिक नीरज कुमार, प्रखंड मूल्यांकन सहायक अभिषेक कुमार, रुचि रंजन, जीएएनएम खुशबू कुमारी, आरती कुमारी, एएनएम बसंती कुमारी, हेमा कुमारी, सरिता के द्वारा टीम का सहयोग किया गया