प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के वेश्म कार्यालय में गुरुवार को वार्ड सचिव संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में सामुहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ हरिमोहन कुमार को देकर पुराने वार्ड सचिव का सेवा विस्तार करने की मांग की है। वार्ड सचिव ने बताया कि बिना मानदेय के चार वर्षो से वार्ड क्रियान्वयन समिति के तहत सात निश्चय योजना के जल नल गली नली सड़क का कार्य, कोरोना महामारी के दौरान घर-घर जाकर जागरूकता अभियान,स्वच्छता अभियान, सेनेटाईज,मॉस्क एवं साबुन का वितरण जान जोखिम में डालकर किया।
बीडीओ हरिमोहन कुमार ने वार्ड सचिव को बताया की कोर्ट का स्ट्रे ऑडर हैं। या फिर जिला पंचायती राज व्यवस्था के अधिकारी से आदेश आने के बाद ही हमलोग पुनर्गठन का रोक लगा सकते हैं। यदि आपलोग कोराना काल एवं समाज हित में समाज के लोगों के साथ काम किए होगें तो निःसंदेह आप को ग्राम सभा में लोग मनोनीत करेगें।मौके पर नंदन कुमार मंडल,सुबोध कुमार साह,अमर प्रताप सिंह,अमित कुमार,राजैश यादव,इंदल कुमारी,सोनम कुमारी,बजरंगी शर्मा,गुंजन कुमारी,प्रियंका कुमारी,देवरानी कुमारी,सुनीता देवी,गुणानंन्द शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।