नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या तीन नारायणपुर गॉव में बुधवार को 16 बच्चों का सामूहिक उपनयन व कर्णभेद,मुंडन संस्कार पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ कराया गया.पंडित सुभाष झा ने बताया की
यह विशेष संस्कार है.इसे पूरी नेम निष्ठा के साथ किया जाता है.संस्कार को करने में दो दिन लगता है.इसलिए
मंगलवार को पूजा शुभारंभ हुआ और बुधवार को संपन्न हो गया.
उपनयन, कर्णभेद,मुंडन एक संस्कार है जो करना अति आवश्यक है. बुधवार को आचार्य रणवीर यादव व श्यामलता देवी के साथ सोलह बच्चों को गंगा स्नान करवाकर पूजा करवाया गया और गंगा से स्नान के बाद घर पहुंच कर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा किया गया.पंडित ने विधि विधान से सोलह बच्चों का सामूहिक उपनयन संस्कार करवाया. यह सामूहिक उपनयन कर्णवेध संस्कार क्षेत्र में एक विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसे विशेष मान्यता वाले इस संस्कार को करते हैं. इसलिए यह उपनयन संस्कार बेहद महत्वपूर्ण है जो पूरी निष्ठा के साथ किया जाता है.