नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में नि: शुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे 13 जोड़े का विधि विधान से विवाह कार्यक्रम सफ़लता पूर्वक संपन्न किया गया. इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई की छात्र एवं छात्राओं को विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने में अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भागलपुर, मधेपुरा, कटिहार, खगड़िया, पूर्णियां पांच जिलों से वर वधू का विवाह विधि विधान से संपन्न कराया गया.
संस्था के तरफ से वर वधू को उपहार स्वरूप शादी का कपड़ा, श्रृंगार सामग्री, हॉट पॉट, बर्तन सेट दिया गया. विवाह करने वाले जोड़ियों में हिरदेश संग मोनिका, चंदन संग सुप्रिया, रवि संग हेमा, सरोज संग सोनम, सोनू संग ब्यूटी, विवेक संग नूतन, चुन्ना संग डिम्पल, बलराम संग मौसम, अखिलेश संग मुस्कान, राजा संग ममता, धीरज संग नीतू, मनीष संग बुलबुल,अकलेश संग कंचन हैं. इस अवसर पर विधायक गोपाल मंडल, एमएलसी एनके यादव,
प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन, उप सभापति प्रतिनिधि प्रमोद यादव, जगतपुर मुखिया सोनी भारती, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, नंदनी सरकार जिला परिषद, संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती, युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, रंगरा जिलापरिषद शबाना आजमी समेत अन्य भी मौजूद थे.