भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था समवेत भागलपुर एवं बेगूसराय के 60 गांव में बाल अधिकार सुनिश्चितीकरण के लिए जागरूकता और एडवोकेसी का काम कर रही है। इसी कड़ी में आज सुरक्षित “बचपन सुनहरा भविष्य” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। आज के इस सेमिनार में विशिष्ठ अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के सुरक्षा के लिए कार्यरत पीस एंड इक्वलिटी सेल लीगल एक्टिविस्ट की निदेशक अहमदाबाद गुजरात से आई प्रीति झा ने कई बिंदुओं पर मार्गदर्शन किया।
साथ ही साथ बाल सहायता केंद्र रेलवे चाइल्ड लाइन भागलपुर की ओर से भी लोगों को जागरूक किया गया। सेमिनार में बाल शोषण पर रोकथाम पर चर्चा की गई, साथ ही यह बताया गया कि बच्चों को दोस्त बना कर रखें तभी वह सारी बातों को आपसे शेयर करेंगे और दुर्घटना होने से बचाव हो पाएगा।साथ ही साथ लोगों को सरकार पर आश्रित होकर नहीं रहना होगा बल्कि समाज में लिंग समानता पर आवाज उठानी होगी।
बच्चों के लिए पोक्सो के तहत कई बिंदुओं पर भी वार्ता की गई, कार्यक्रम में समवेत भागलपुर की वर्षा के अलावे असीम कुमार दास, जय शंकर किशन मंडल, छाया पांडे, मनोरंजन के साथ साथ कई अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। साथ ही साथ आज के इस सुरक्षित बचपन सुनहरा भविष्य सेमिनार में शहर के कई गणमान्य समाजसेवी, शिक्षाविद उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन चाइल्ड लाइन भागलपुर के द्वारा किया गया।