


भागलपुर : पटना के रहने वाले आकाश कुमार सनातन धर्म का संदेश लेकर लोगों को अपनी सभ्यता और संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल से यात्रा कर रहे हैं। आकाश सुल्तानगंज से देवघर जा रहे हैं। रास्ते में जगह-जगह रुककर, वह लोगों को सनातन धर्म के महत्व के बारे में बताते हैं।

इससे पहले आकाश पटना से अयोध्या साइकिल से यात्रा कर चुके हैं। बाबा धाम जाने के बाद, आकाश वहां से साइकिल से चारों धाम की यात्रा करेंगे। उनका मकसद केवल एक है: सनातन धर्म के महत्व को घर-घर तक पहुंचाना। आकाश की इस समर्पित यात्रा को देखकर लोग उनके कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।
