


नवगछिया नया टोला में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की स्थिति गंभीर हो गयी. महिला को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला नया टोला की बबिता देवी है. चिकित्सकों ने बताया की भूल वश या किसी कारण से जहर खा लेने का संदेहास्पद मामला था लेकिन अब तक जहर की पुष्टि नहीं हुई है. महिला की हालत सामान्य है.
