ढोलबज्जा: पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के विजय लालगंज वार्ड नंबर 7 में, बीते मंगलवार को एक विधवा महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने की खबर सामने आई है. मृतिका स्व० श्रीराम सोनी की पत्नी मीना देवी (30) बताई जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि- मीना देवी के पति की मृत्यु कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में हो गई थी.
जिसकी एक्सीडेंटल सहायता की राशि के रूप में चार लाख रुपए मुआवजा मिली थी. उसी पैसे को लेकर घर में सास व देवर दोनों मिलकर विधवा महिला से बार-बार झगड़ा करता था. साथ ही मृतिका के पति ने लुधियाना में जमीन भी खरीदा था. जिसमें हिस्सा नहीं मिलने पर भी सास देवर हर तरह से मृतिका को प्रताड़ित करते रहता था. पति के मृत्यु के बाद मीना देवी अपने एक छह साल की बेटी व तीन साल के बेटे का भरण-पोषण आटा चक्की चला कर कर रही थी.
चार लाख मुआवजे की राशि व जमीन जायदाद हड़पने की मंशा से सास व देवर ने मिलकर विधवा महिला को रस्सी के फंदे से दर्दनाक मौत मारी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि- मृतिका के मायके कटिहार से आए मां-बाप के साथ अन्य परिजनों ने केश करने को तैयार नहीं हुए. इसलिए थाने में यूडी केस दर्ज की गई है.