नारायणपुर- प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या दो मड़वारी ठाकुरबाड़ी गली बलाहा में वर्षो से किराया के मकान में रह रहे समाजिक कार्यकर्ता नीरज सिंह का रविवार की रात्रि संदिग्ध अवस्था में निधन हो गया.नीरज सिंह भाजपा कार्यकर्ता के साथ ही दशरथ व्यायाम मधुरापुर बाजार कमिटी के मीडिया प्रभारी थे और समाजिक कार्य में बढ चढ कर भाग लेते थे.उनका पैतृक आवास हाजीपुर के विद्दुपुर था.
और मधुरापुर बाजार के एक व्यवसाई के यहॉ मित्रवत रूप में पारिवारिक सदस्य के रूप में स्टॉप के तौर वर्षो से सहयोग करते थे उनके निधन पर पत्नी पुत्र पुत्री समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.घटना की जानकारी मिलते ही मधुरापुर बाजार के बड़ी तादाद में व्यवसाई वर्ग के लोग पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाया इस दौरान सभी के ऑखें नम थी.परिजन मृतक का शव को दाह संस्कार के लिए पैतृक घर हाजीपुर के विद्दुपुर गॉव ले गए.