


रात्रि में लगी आग ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे गार्डन एरिया में लगे फल और फूल के कई पेड़ जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रात करीब 2:00 बजे लगी थी। सुबह जब लोग मैदान में टहलने पहुंचे, तो वहां धुआं उठता देख घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
चौंकाने वाली बात यह है कि सैंडिस कंपाउंड में सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना घट गई। जबकि वहां न तो बिजली बोर्ड है और न ही कोई ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था। लोगों का मानना है कि नशेड़ी तत्वों ने आग लगाई होगी, लेकिन सवाल यह उठता है कि रात 2:00 बजे कोई वहां कैसे पहुंचा।
स्थानीय लोग इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है।
