स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर लोजपा रामविलास की हुई जिला स्तरीय बैठक पूर्व विधान सभा प्रतयाशी सुरेश भगत के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 28 नवंबर को पटना के बापू सभागार में पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम में को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश प्रभारी अमरपुर विधानसभा से पूर्व लोजपा प्रत्याशी मृणाल शेखर ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि वर्तमान कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू राबड़ी के 15 साल के जंगलराज का भय दिखाकर आज तक सत्तासीन है।
लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उनकी भी सरकार को 16 साल हो चुके हैं आज बिहार की स्थिति क्या है। चिराग पासवान आज लोजपा का चिराग है। सुरेश भगत ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के बेहतर भविष्य के लिए लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने के लिए हम सभी लोजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोजपा को मजबूत करने का काम करेंगे।
आने वाले चुनाव में पार्टी उस स्थिति में होगी कि बिना इसकी मदद मदद से कोई भी सरकार बिहार में सत्तासीन नहीं हो सके। जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान ने कहा कि आने वाला कल लोजपा रामविलास के कार्यकर्ताओं का होगा। कार्यक्रम को सफल करेंगे बैठक मे,जुगल किशोर शर्मा ,संजय सिंह, अरविंद पासवान, निरंजन शर्मा, सज्जन कुमार, रिंकू पासवान, कुंदन शर्मा, कैलाश चंद्र ,