


नारायणपुर – प्रखंड के सनलाइट मैदान स्थित मालाकार टोला में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संध्या शाखा लगाया ।जिसमें मकर संक्राति उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम में शिशु व बाल स्वंयसेवकों ने सुभाषित व अमृत वचन प्रस्तुत किए।वहीं बौद्धिक सत्र को प्रचार प्रसार प्रमुख रविकांत शास्त्री ने संबोधित किया।मौके पर विशाल कुमार, राजकुमार शर्मा,अनिल यादव,ललन मालाकार,प्रवेश मालाकार,गिरधारी पंडित,राजेश मालाकार समेत अन्य मौजूद थे।

