


रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर जिले के सन्हौला थाना अंतर्गत सन्हौला थानेदार एवं खनन विभाग के द्वारा दो बालू लदे ट्रैक्टर बिना नंबर एवं बिना चालान के जप्त कर लिया है एवं शाम चार बजे चार मिनी हाईवा एक ट्रेक्टर को जप्त कर लिया गया है। बीते कुछ दिनों से लगातार सन्हौला थाने के द्वारा बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है, लगातार गाड़ी का धरपकड़ जारी है जिससे स्थानीय बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि सुबह सवेरे सवेरे बिना नंबर के और बिना चालान के धड़ल्ले से जा रही दो बालू लदे ट्रैक्टर एवं शाम में चार मिनी हाईवा एक ट्रेक्टर को सन्हौला पुलिस एवं खनन विभाग के द्वारा जप्त कर लिया गया है।

जप्त किये गए दो ट्रैक्टर गाड़ी में कोई नंबर नहीं है सूत्रों से पता चला है कि गाड़ी झारखंड का बताया जा रहा है जिसमें सुबह पकड़े हुए गाड़ियों में से एक ट्रेक्टर धर्मेंद्र सिंह और दूसरा दीपक सिंह का बताया जा रहा है। बगैर चालान और बगैर नंबर का गाड़ी चलाना कहां तक उचित है , अगर इस गाड़ी से कहीं कोई बड़ी घटना हो जाती है तो किसकी जिम्मेदारी होगी ? जहां एक तरफ बिहार सरकार भागलपुर जिले में बालू का खनन अवैध रूप से चलना बंद है तो वहीं दूसरी तरफ इन गाड़ियों के द्वारा परिचालन चालू है ,सनहौला थानेदार के निगरानी में आते ही बड़ी कार्रवाई किया है दोनों ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया गया है अब देखना यह है कि इस पर आगे क्या कार्रवाई किया जाता है।
