भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत पोठिया पंचायत के सरपंच विनोद चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र श्रीकर कुमार दूसरा व्यक्ति किसन कुमार उर्फ मिस्टर दोनों झारखंड से शराब लेकर सन्हौला की ओर जा रहे थे।वहीं सन्हौला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक शराब लेकर सन्हौला की ओर जा रहे हैं तो सन्हौला पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाना शुरु किया तो पुलिस को देख दोनों युवक गाड़ी छोड़कर भागने लगे।तो खदेड़ कर पकड़ कर पुलिस ने दोनों व्यक्ति का बाइक जांच शुरू किया तो बाइक के डिक्की से 500ml का 15 कैन एवं मसालेदार शराब बरामद हुआ दिवाली में उपयोग के लिए ला रहे शराब की खेप के.
साथ बरामद हुआ।वहीं जब पत्रकार द्वारा पूछा गया तो शराब में पकड़े गए शराब कारोबारी ने कहा जेल से छूट के आने दो तब बताते हैं। तो वहीं आपको बता दें पत्रकार को धमकाने के बाद जब पुनः पूछा गया की शर्म नहीं लगता है शराब का कारोबार करते हो तो वही फिर धमकी भरे लहजे में हमको जेल से छूट के आने दो तब बताते हैं।वहरहाल सन्हौला थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने अपनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।पुलिस प्रशासन,अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से जो उम्मीद सन्हौला क्षेत्र के जनता को है कहीं ना कहीं उस में विफल दिख रहा है।