का भव्य आयोजन, मेले में ग्रामीणों की भीड़
भागलपुर जिला के सन्हौला प्रखंड स्थित सनोखर बाजार में आयोजित सात दिवसीय कार्तिक मेला समारोह के छठे दिन वाराणसी के गंगा महाआरती के तर्ज पर कार्तिक महाराज की महाआरती आयोजित की गई। बनारस से आए हुए पंडितों द्वारा विधि विधान द्वारा कार्तिक भगवान की महाआरती किया गया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्तिक पूजा के यजमान अंकित टेकरीवाल ने बताया कि यहां कार्तिक मेले के अवसर पर पिछले तीन सालों से महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं रात्रि में सनोखर बाजार स्थित रंगमंच पर डांस इंडिया डांस सीजन 3 का भव्य आयोजन हुआ जिसमें कहलगांव , भागलपुर , नवगछिया के अतिरिक्त झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा अन्य राज्यों के कलाकारों ने भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू के प्रदेश महासचिव ई० शुभानंद मुकेश द्वारा किया गया।
शुभानंद मुकेश ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मेला शांति समिति को अपनी शुभकामनाएं दी और लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मेला का आनंद उठाने की अपील की। डांस इंडिया डांस कार्यक्रम में एकल नृत्य , युगल नृत्य तथा समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। एकल नृत्य प्रतियोगिता में पाकुड़ की प्रिया रॉय प्रथम, खड़गपुर के विशाल द्वितीय और पाकुड़ की सोमी दुबे तृतीय स्थान पर रहीं तथा युगल नृत्य में अमन – ऋतिका प्रथम, रौशन – आनंद द्वितीय और हर्ष – प्रशांत तृतीय स्थान पर रहे। वहीं समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर डी डी एस ग्रुप कहलगांव, द्वितीय स्थान पर स्टार यूनिक डांस ग्रुप पाकुड़, और तृतीय स्थान पर आर डी ए ग्रुप भागलपुर रहा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वालों को मेला समिति के अध्यक्ष नितिन भगत , कोषाध्यक्ष निक्कू कुमार और सचिव भीम साह के द्वारा कुल 22,000 की इनामी राशि ओर आकर्षक शील्ड प्रदान किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को मेडल और सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता में विवेकानंद सिंह और कृष्ण नंदन उपाध्याय ने जज की भूमिका निभाई तथा मंच का संचालन आर जे प्रदीप ने किया। मेला समिति के प्रियांशु राज, अमित गुप्ता, छोटेलाल सिंह, मिथिलेश सिंह, शिवांशु शर्मा , सर्वेश कुमार, आशीष महतो, आकाश गुप्ता, रौनक, सोल्जर, सूरज समेत सभी सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन भूमिका निभाई। इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। मेला में देर रात तक आस पास के इलाके के लोगों की भारी भीड़ लगी रही।