इंटर पास संजीव कुमार चिकित्सक बनकर कर रहें नवजात का ईलाज
नवगछिया के संजीवनी नर्सिग होम के संचालक पर बिना लाइसेंस के अल्ट्रासाउड करने पर प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा के बयान पर नवगछिया थाना में दर्ज की गई है. बताया गया कि सात जून को नवगछिया के भूमिसुधार उपसर्माहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह,अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा, डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडे,
अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार ने संजीवनी नर्सिग होम में अल्ट्रासाउड सेंटर की जांच किया था. जांच में यह बात उजागर हुई थी कि बीना रजिस्ट्रेशन के ही अल्ट्रासाउड सेंटर चलाया जा रहा है. अल्ट्रासाउड का रिपोर्ट बीना चिकित्सक के ही दिया जा रहा था. अल्ट्रासाउड करने वाले ने भी कहीं से कोई प्रशिक्षण नहीं लिया था.
जांच रिपोर्ट भागलपुर सिविल सर्जन के पास भेजा गया था. सिविल सर्जन ने मामले की गंभीरता को लेते हुए इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. अस्पताल के उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा के लिखित आवेदन पर नवगछिया थाना में संजीवनी नर्सिग होम के संचालक संजीव कुमार दास पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.