


नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के गोसाई गांव के शिवालय में महाशिवरात्रि का पर्व इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। यहां ग्रामीणों ने विशेष आयोजन किया, जिसमें मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही महिला और पुरुष श्रद्धालु गंगा स्नान कर भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए मंदिर पहुंचे। जलाभिषेक के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई, और दिनभर मंदिर में भक्तों का ताता लगा रहा।

संध्या के समय विशेष रूप से शिव बारात का आयोजन किया गया। इस बारात में गोसाई गांव के संकट मोचन झा लगभग 20 वर्ष बाद शिव के रूप में रंगे नजर आए। उनका रूप भगवान शिव जैसा था, और वह शिव की पारंपरिक पोशाक में सजे हुए थे। वहीं, गांव के वंश कुमार मां पार्वती के रूप में सजे थे। इस बारात के दौरान, गांव के युवा श्रद्धालु खुशी से झूमते हुए, भगवान शिव और मां पार्वती के साथ रास करते हुए चलते रहे।

शिव बारात के दौरान पूरे गांव में उत्सव का माहौल बना हुआ था। रात्रि में जब बारात वापस लौट लौटी तब गांव के लोगों ने शिव और पार्वती का विवाह आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों और मंदिर के पुजारी, विद्याधर मिश्र नें पंडित के निर्देशानुसार पूजा अर्चना की । सभी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के साथ-साथ मां पार्वती की भी पूजा की और उनके विवाह के शुभ अवसर पर आशीर्वाद लिया। इस आयोजन के दौरान गांव में हर तरफ उल्लास और खुशी का माहौल था, और यह महाशिवरात्रि की रात गांववासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गई।
