नवगछिया- रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में लगभग 75 वर्षों से लगातार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। यजमान बने विश्वास झा को वैदिकाचार्य पंडित श्याम देव ठाकुर ने विधिवत पूजन संपन्न करवाया। विश्वास झा कहते हैं कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और 14 गांठों वाला रक्षा सूत्र बांह में बांधा जाता है।
ये 14 गांठे 14 लोकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस दिन श्री हरि का व्रत और विधि विधान से की गई पूजा से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है। इतना ही नहीं, मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से अक्षय पुण्य यानी कभी न खत्म होने वाले पुण्य की प्राप्ति होती है। मौके पर विपुल मिश्रा, ऋषभ झा, अरविंद झा, नंदन झा, पंकज झा, हिमांशु शेखर झा सहित पूरे गांव के श्रद्धालुओं की उपस्थिति से पूजन सफल हुआ।