


बिहपुर: प्रखंड के सर्वोदय मैदान में आयोजित कल्पना मेमोरियल ड्यूज बॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सनलाई नारायणपुर ने एमसीसी बिहपुर सीनीयर को बडी शिकस्त दी । टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लेते हुए सनलाईट के कप्तान शमीम ने 42 गेंदों का समाना करते हुए 50 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए । एमसीसी के गेंदबाज ईर्शाद ने सर्वाधित तीन विकेट चटकाए । वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी बिहपुर के कोई भी बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने टीक नही सके । महज़ नौ ओवर चार गेंदों में पूरी टीम 58 रन हीं बना पाई । वहीं सनलाईट के कप्तान शमीम ने तीन और अज़हर ने तीन विकेट लिए । सनलाईट के ऑलराउण्डर कप्तान शमीम को अर्द्धशतक एवं तीन विकेट लेने के कारण पूर्व क्रिकेटर जनार्दन कुमार एवं जिलापार्षद प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज के द्वारा मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

