


भागलपुर। जिले के सन्हौला प्रखंड स्थित सनोखर थाना क्षेत्र के सनोखर बाजार में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रकाश केसरी की 15 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है। जो राष्ट्रीय उच्च विद्यालय सनोखर हाट में दशवीं कक्षा की छात्रा थी।
घटना के संबंध में चर्चा यह है कि बगल के ही वीरेंद्र भारती के घर में छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। इसके बाद वीरेंद्र भारती के भाई राजेश भारती ने मृतक छात्रा के शव को .

उसके पिता प्रकाश केसरी के घर लाकर रख दिया और बताया कि आपकी लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। आसपास के लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
फिलहाल,सनोखर थाना पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। ताकि सच्चाई का खुलासा हो सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या कुछ और। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्रा का शव अभी फिलहाल प्रकाश केसरी के यहां रखा गया है। सुबह पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया जायेगा।
