


भागलपुर: सन्हौला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनकी महिंद्रा गाड़ी को भी जप्त कर लिया है।

यह घटना सन्हौला थाना क्षेत्र के सरकंडा मोड़ पर हुई, जहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 541 बोतल में 202 लीटर विदेशी शराब बरामद की। सन्हौला थाना अध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार कारोबारी पंकज कुमार दास और मिथुन कुमार को न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया है।

सन्हौला थाना पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान महिंद्रा कोवाटो गाड़ी को रोका गया, लेकिन गाड़ी का चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा और गाड़ी की जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने इंमप्रेरीर ब्लू, स्टर्लिंग रिजर्व, और रॉयल स्टेज कंपनियों की कुल 541 बोतलें जप्त कीं।

इस सफलता के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। सन्हौला थाना अध्यक्ष लगातार शराब तस्करों पर नजर बनाए हुए हैं और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।