नवगछिया : सांसद अजय कुमार मंडल ने नवगछिया में ट्रामा सेंटर बनवाने का आश्वासन दिया है. नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में 60 किलोमीटर एनएच-31, 20 किलोमीटर विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ, 20 किलोमीटर बाबा बिशु राउत सेतु पहुंच है. 14 नंबर की सड़क पर रोजाना आधा दर्जन से अधिक लोग सड़क दुर्घटना में घायल होकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचते हैं. अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया जाता है. नवगछिया से भागलपुर ले जाने के दौरान कई मरीज समय पर इलाज नहीं मिलने से दम तोड़ देते हैं. नवगछिया में ट्रामा सेंटर बनाने के लिए जमीन की खोज की जा रही थी. थाना चौक पर समपार फाटक होने से ट्रामा सेंटर रेलवे व एनएच- 31 के इस पार बनाने की चर्चा हो रही थी. थाना चौक पर ओवरब्रिज बनने के करीब हैं. अस्पताल परिसर में ट्रामा सेंटर बना दिया जाए, तो सड़क दुर्घटना में घायल रोगियों का समय पर इलाज हो पायेगा. रोगियों की जान बच पायेगी.
सांसद अजय कुमार मंडल ने नवगछिया में ट्रामा सेंटर बनवाने का दिया आश्वासन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 15, 2024Tags: sansad