


भागलपुर: जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने अपने ही पार्टी के सांसद अजय मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि सांसद अजय मंडल पहले अफीम की खेती करते थे, बिजली के तार और रेल पटरी के पास पड़ा लोहा चोरी कर बेचते थे, देसी शराब बनाते थे, और अब ट्रक पासिंग के नाम पर वसूली करते हैं।
गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल पर झारखंड से शराब मंगाकर पीने का भी आरोप लगाया और कहा कि उनका पूरा खानदान गलत कामों में लिप्त है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में शराबबंदी है, और वे विधानसभा में शपथ लेकर प्रतिबद्ध हैं कि न पीएंगे, न पीने देंगे।

विधायक ने आगे कहा कि भागलपुर में जितना भी काम हो रहा है, सांसद अजय मंडल उस पर जांच बैठाकर वसूली करते हैं। उन्होंने कहा कि एक बार अजय मंडल ने एक इंजीनियर से भी पैसा मांगा था और धमकी देकर पैसा वसूलते हैं।
यह बयान गोपाल मंडल ने तब दिया जब हाल ही में सांसद अजय मंडल ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि गोपाल मंडल झारखंड से आने वाला पानी पीकर बहक जाते हैं। इस टिप्पणी के बाद गोपाल मंडल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपने सांसद को तीखी आलोचना का शिकार बनाया।

