वन प्रमंडल पदाधिकारी के अलावे कई पदाधिकारी थे मौजूद
भागलपुर।आज भागलपुर के सांसद अजय मंडल के द्वारा दो बड़ा गरुड़, एक छोटा गरुड़ एवं दो कछुआ को विक्रमशिला गांगेय डॉल्फिन आश्रयणी क्षेत्र के इंजिनियरिंग कॉलेज घाट पर प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया | इस रिलीज़ ऑपरेशन में वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिन्तपल्लि , पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीत कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी ब्रज किशोर सिंह, पृथ्वीनाथ सिंह एवम रागिनी सिंह के साथ वनरक्षी रोशन कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गरुड़ रेस्क्यू सेंटर के केयर टेकर मो० मुमताज़ एवम मो० अरशद मौजूद थे।
गरुड़ एवम कछुओं को प्राकृतिक आवास में छोड़ने के बाद सांसद अजय मंडल ने भागलपुर वन विभाग के पदाधिकारियों एवम कर्मचारियों के संकटग्रस्त वन्य प्राणियों के लिए किये जा रहे संरक्षण एवम संवर्धन कार्य की सराहना किए। गरुड़ एवं कछुआ को प्राकृतिक आवास में छोड़ने के बाद सांसद 30 मिनट तक छोड़े गए वन्य प्राणियों का निरीक्षण किए । सांसद ने गरुड़ प्रजनन क्षेत्र कदवा एवम गरुड़ पुनर्वास केंद्र, सुंदरवन देखने की इच्छा जाहिर किये । गरुड़ एवं कछुआ को प्राकृतिक आवास में छोड़ने के बाद सांसद ने वहाँ पर उपस्थित बच्चो के बीच गेंद का वितरण किए जिससे बच्चे बहुत खुश नज़र आ रहे थे।
अंत में सांसद अजय मंडल ने भागलपुर क्षेत्र में पाए जाने वाले संकटग्रस्त वन्य प्राणियों के संरक्षण एवम संवर्धन के लिए समुदाय के सहभागिता के महत्व के बारे में उपस्थित लोगों के बीच चर्चा किए और वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिन्तपल्लि ने एक फोटो फ्रेम माननीय सांसद महोदय को स्मृति स्वरुप भेंट किये ।