दर्जनों चक्र की गोलीबारी
जमालदीपुर सहित क्षेत्र में भय का माहौल
नवगछिया। बिहपुर एवं खरीक थाना क्षेत्र सीमा पर स्थित जमालदीपुर-लत्तीपुर गाँव में सोमवार की संध्या करीब 5:30 बजे भागलपुर सांसद अजय मंडल की मौजूदगी में हथियारबंद अपराधियों ने अरविंद गुप्ता के घर पर हमला कर पुत्र स्वामी गुप्ता का अपहरण करने का दुस्साहस किया। वही इस दौरान ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाका थर्रा उठा। पूरे गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है। कब कहाँ क्या हो जाए कहना कठिन है। क्योकि अपराधियों ने पूरे क्षेत्र में तांडव मचा दिया है। अपराधियों द्वारा महिला-पुरूषों की लाठी-डंडे से पिटाई भी की। सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, इंस्पेक्टर आलोक कुमार सहित ख़रीक, बिहपुर, झंडापुर थाना व नदी थाना सहित कई थाना की पुलिस के साथ लत्तीपुर पहुँचे। जहाँ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापामारी की लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। जानकारी के अनुसार भागलपुर सांसद अजय मंडल नारायणपुर में प्रवचन में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान वह लत्तीपुर चौक पर अपने एक शुभचिंतक से मुलाकात करने के लिए रूके। इसी दौरान उस जगह करीब चार सौ मीटर की दूरी पर जमालदीपुर गाँव निवासी डॉ अरविंद गुप्ता के घर पर चढ़ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और अरविंद का पुत्र स्वामी को हत्या करने के इरादे से अपराधियों ने घर से खींच कर ले जाने लगा। किन्तु, पुलिस की बढ़ती दबिश को देख कर अपराधियों ने स्वामी की पिटाई कर गांव के बगीचे में छोड़ सभी अपराधी हथियार लहराते हुए भाग गये। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर अरविंद के घर सहित पूरे गाँव पुलिस कैंप कर रही है। जानकारी के अनुसार लत्तीपुर चौक पर दुकानदारों से अवैध वसूली को लेकर बीते तीन दिनों से लगातार अपराधी गोलीबारी कर रहे हैं। जिसके कारण सोमवार को खरीक थाना पुलिस लत्तीपुर चौक पर घटना की जांच के लिए गई थी। जहाँ अरविंद पुलिस से काफी देर बात किया था। इसी कारण पुलिस की मुखबिरी की शक में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित जगहों पर ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है, जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं सांसद अजय मंडल ने पुलिस से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है।
ख़रीक थाना में किसानों ने कराया केस दर्ज
मालूम हो कि लत्तीपुर चौक पर लगने वाली मंडी का टेंडर रेल विभाग से राजेश कुमार सिंह को लाइसेंस मिला है। आपराधिक गुट मिलकर मंडी पर वर्चस्व जमाना चाहते हैं। शनिवार को भी ताबड़तोड़ फ़ायरींग से इलाका दहल ग़या था। मामले को लेकर लत्तीपुर निवासी किसान राजेश सिंह के लिखित आवेदन पर ख़रीक थाना में 12 अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जिसमें लत्तीपुर निवासी कुख्यात अपराधी पप्पू यादव, सकला यादव समेत दर्जन भर नामजद और पाँच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज की गई है। बताया जाता है कि आम लोगो के अलावे अपराधियों का खौफ पुलिस के बीच भी है क्योकि पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई करने से परहेज कर रही है। शायद यही वजह होगा कि बिहपुर पुलिस ने केस दर्ज करने से साफ इंकार कर दिया। जबकि, पूरे गाँव में चर्चा है कि अगर पुलिस समय रहते कोई ठोस कार्रवाई करती तो जमालदीपुर में अशांत्ति नही फैलता।