


नारायणपुर के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर सात में राममनोहर लोहिया जयंती के अवसर पर सांसद अजय मंडल ने डस्टबीन का वितरण किया. मुखिया संजीव कुमार गुड्डू ने बताया कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत डब्लूपीयू का निर्माण हो रहा हैं . स्वच्छता कर्मी डोर टू डोर जा कर डस्टबीन का कचरा निष्पादित करेंगें.मौके पर वार्ड सदस्य अनिल रविदास , दीपक साह , त्रिवेणी मालाकार, मुकेश यादव समेत अन्य मौजूद थें.
