नवगछिया : भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने बीते सोमवार को खरीक प्रखण्ड के ट्रायस्म भवन में अयोजित एक कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया। यह कार्यक्रम यह कार्यक्रम एडीपी योजना अंतर्गत खरीक प्रखंड में आयोजित किया गया था। जिसमें सांसद अजय कुमार मंडल ने स्वयं पहुंचकर इस योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को मिलने वाली सहायक उपकरण का वितरण अपने कर कमल से किया। इस मौके पर सांसद ने वहां मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो कुछ भी आपके लिए कर रहा हु ये सब आपका दिया हुआ ताकत है, जिसके बदौलत आज मुझे आपकी सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
आप सबों ने मुझे यहां का सांसद बनाकर जो सेवा का मौका दिया है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ये मेरे सपने में था कि हम अपने क्षेत्र के दिव्यांग भाई बहनों का सेवा कर सकें। आज मुझे आपकी सेवा कर बहुत सुकून मिला है। वितरण समारोह में विधायक ई कुमार शलेंद्र, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा बिहार विकास कुमार, खरीक प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू यादव जी,, उप प्रमुख खरिक , मुखिया मनीष जी, अजय सिंह उर्फ लाली सिंह , सुबोध यादव, अरविंद यादव, आरिफ जी कुणाल किशोर आनंद, अल्मिको के संदीप कुमार अमित कुमार राजदीप जी के सहयोग से 208 लाभार्थियों को वितरण किया गया, कल नारायणपुर प्रखंड के लाभार्थियों को नारायणपुर बस स्टैंड एनएच 31 के पास में ही उपकरण वितरण किया जायेगा। जिसमें माननीय सांसद जी मुख्य अतिथि होंगे और जिनका पंजीकरण नही हुआ उनका पंजीकरण भी होगा।।