भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करवाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
मालूम हो कि ढोलबज्जा अस्पताल में चिकित्सकों की कमी की समस्याओं को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह रोगी कल्याण समिति के सदस्य प्रशांत कुमार कन्हैया ने भागलपुर सांसद को अवगत कराया था।
पत्र के माध्यम से सांसद ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को बताया है कि भागलपुर जिलांतर्गत नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बिहार के तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया एवं मधेपुरा जिले की सीमाक्षेत्र पर अवस्थित है। ढोलबज्जा अस्पताल सीमावर्ती क्षेत्र की लगभग तीन लाख की आबादी को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराती है। लेकिन विगत सात माह से यहां एमबीबीएस चिकित्सक का पद रिक्त है। अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सकों की कमी होने के कारण आमजनों को बेहतर इलाज उपलब्ध नहीं हो पा रही है। पर्याप्त चिकित्सक नहीं होने के कारण मरीजों के उपचार के दौरान काफी लंबी लाइन लग जाती है।
सांसद ने ढोलबज्जा अस्पताल में डॉक्टर के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र | | GS NEWS
Uncategorized February 28, 2024Tags: Sansad ne