

भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने 29 जुलाई 2024 को लिखे पत्र में जिलाधिकारी, भागलपुर से पीएम श्री योजना के तहत भागलपुर संसदीय क्षेत्र के अधिक से अधिक विद्यालयों को शामिल करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने डीएम को सूचित किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत पीएम श्री योजना है जिसमें शामिल स्कूलों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए केंद्र द्वारा राशि का आवंटन होगा और उन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।

भागलपुर जिला सहित पूरे बिहार के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी साबित होगी। जिले के सरकारी विद्यालयों को पीएम श्री योजना में अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाता है तो हमारे क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम श्री योजना के तहत भागलपुर में 703 स्कूलों का चयन हुआ है। ये चयनित स्कूल पीएम श्री पोर्टल पर 31 जुलाई तक सत्यापन के लिए आवेदन करेंगे।

उन आवेदनों का 1 से 7 अगस्त तक जिले में सत्यापन होगा। राज्य स्तरीय टीम 8 से 12 अगस्त तक विद्यालयों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर सत्यापन करेगी और अंतिम चयन के लिए सूची भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय को भेज देगी, जहां से 20 अगस्त को पूरे देश भर के पीएम श्री स्कूल की सूची जारी होगी।

सांसद ने डीएम से व्यक्तिगत दिलचस्पी लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित प्रधानाचार्यों से संपर्क कर उनकी व्यावहारिक और तकनीकी बाधाओं को दूर करने का आग्रह किया है, ताकि भागलपुर जिला के अधिक से अधिक विद्यालयों को पीएम श्री योजना में शामिल किया जा सके।