


कहलगांव (भागलपुर) । सेंट जोसेफ स्कूल कहलगांव, पकड़तल्ला के फिजिक्स विभाग के शिक्षक सुशील कुमार मंडल का हृदय गति रुकने से बुधवार को दिन के लगभग 11 बजे सांसों की डोर थम गई। वह 52 वर्ष के थे। स्कूल के शिक्षक व छात्रों ने बताया कि उनकी पढ़ाई के सभी कायल थे। उन्हें दो पुत्र तथा एक पुत्री है। बताया गया कि बुधवार को वह विद्यालय नहीं आए थे। उनके मौत की खबर सुनकर विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। विद्यालय के फादर बोनी फेस मरांडी ने गुरुवार को विद्यालय बंद रहने की घोषणा की है।

