5
(1)

नवगछिया अनुमंडल के सुदूरवर्ती कोसी पार मुक्तनगर ढोलबज्जा में संत मुक्त स्वरूप देव साहब के 110 वें जन्मोत्सव पर आयोजित चार दिवसीय विश्व कल्याण चेतना लोक कल्याण तपस्वी संत शक्ति आदर्श आचार संहिता संज्ञान महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर आये बिहार के एससी एसटी कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने संबोधित करते हुए कहा कि संत मुक्त स्वरूप साहब का जीवन वास्तव में जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि संत मुक्त स्वरूप देव साहेब के जयंती को प्रत्येक वर्ष महोत्सव के रूप में मनाना वास्तव में संत योगेश ज्ञान स्वरूप तपस्वी व इनके अनुयायियों की संत मुक्त स्वरूप साहेब के प्रति उनकी श्रद्धा, विश्वास और सामाजिक सरोकार के लिए किये गए अच्छे कर्मों को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने मंच पर से घोषणा करते हुए कहा कि संत मुक्त स्वरूप देव के जन्मोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए अपने स्तर से हर संभव कोशिश करेंगे। निश्चित हीं यह कार्यक्रम आगे चलकर इस इलाके का एक पहचान बनेगा।

मंत्री से ढोलबज्जा नाम बदलकर मुक्तनगर ढोलबज्जा घोषित कर प्रखंड बनाने की मांग

बिहार के तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया और मधेपुरा की सीमा कोसी क्षेत्र पर अवस्थित ढोलबज्जा जो सीमावर्ती होने का दंश वर्षों से झेल रहा है, इसका नाम बदल कर मुक्तनगर ढोलबज्जा कर प्रखंड बनाने की मांग संत योगेश ज्ञान स्वरूप तपस्वी, पूर्व मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, ढोलबज्जा सरपंच सुशांत कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती, जदयू प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया, विकाश भारती सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त मांगपत्र मंत्री सदा को सौंपा। मंत्री ने कहा कि इसके लिए भी हम अपने स्तर से प्रयास करेंगे।
मौके पर मंत्री रत्नेश सदा के साथ नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, पूर्व मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, ढोलबज्जा सरपंच सुशांत कुमार, थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, जदयू अपिप्र के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया, विकाश भारती, अचल कुमार, शुभम कुमार, खंतर मंडल, संजीत कुमार, बुलेट कुमार, मंटू कुमार, वकील मंडल, विष्णु कुमार कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: