गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय डुमरिया के प्रांगण में शुक्रवार को संत निरंकारी मिशन द्वारा एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन संत निरंकारी मिशन के सक्रिय सदस्य महात्मा संजय मंडल के नेतृत्व में किया गया ।इस अवसर पर सैकड़ों महिला पुरुष सत्संग प्रेमियों एवं धर्म प्रेमियों ने संतो के अमृतमय वाणी की गंगा में गोता लगाया। मुख्य वक्ता के रूप में डीएस कॉलेज कटिहार के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बलिराम.
भगत ने सत्संग प्रवचन करते हुए कहा कि सत्संग साधना से परमात्मा और मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है ।आगे उन्होंने कहा की राम को जानने के लिए राम की शरण में अर्थात परमात्मा के शरण में हमें एक सच्चे शिष्य के रूप में शरणागत होना होगा। साथ ही कहा कि जिस धरती पर सत्संग जैसा पुण्य कार्य का आयोजन होता है वह धरती धन्य हो जाती है ।सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर संजय मंडल, बबलू मंडल, फूचो मंडल ,सविता सिन्हा ,नागेंद्र साह, दिलीप साह, गोपाल साह, मंटू हजारी,शंकर मंडल,फिरंगी मंडल के अलावे दर्जनों मिशन के कार्यकर्त लगे हुए थे।