


नारायणपुर – बिहार दिवस के अवसर पर उद्योग विभाग के द्वारा दिल्ली हाट में संत रैदासा फुटवियर ने स्टाॅल लगाया हैं.स्टॉल पर विभिन्न राज्यों के लोग आ रहे हैं. हाट में आ रहे लोगों को संत रैदासा फुटवियर उद्योग नारायणपुर के जूते खूब भा रहे हैं.मौके पर अजय रविदास ने कहा की उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप सर को स्टॉल दिलाने हेतु आभार व्यक्त करता हूँ ।
