


नवगछिया – रंगरा ओपी थाने में 18 फरवरी से आयोजित होने वाले संतमत के महाधिवेशन और शिवरात्रि के लिये शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल, प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में दोनों आयोजनों को लेकर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया. खासकर आवागमन और महाधिवेशन में सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया.
