0
(0)
  • उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

नवगछिया – रंगरा के भवानीपुर एनएच 31 स्थित टावर चौक के पास आयोजित अखिल भारतीय संतमत सतसंग के महाधिवेशन के दूसरे दिन कुप्पा घाट आश्रम के वर्तमान आचार्य हरिनंदन परमहंस बाबा ने कहा कि वे सभी सतसंग प्रेमियों को मंगलकमना देते हैं. संसार दुखों का घर है और संत के शरण मे जाने से लोगों के दुखों का अंत हो जाता है. अतः मनुष्य को संतों की शरण मे आना चाहिये. मालूम हो कि दूसरे दिन आयोजन स्थल पर सतसंग प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके कारण दिन पर एनएच 31 पर रह रह कर जाम लगता रहा. जाम के बावजूद सतसंग स्थल पर लोगों के आने का सिलसिला कम नहीं हुआ. दूसरे दिन मंच संचालन ओम प्रकाश मंडल कर रहे थे.

गुरु सेवी भागीरथ बाबा ने कहा कि गुरु के बताए नाम को जाप करना चाहिए. सत्य प्रकाश महाराज ने कहा कि परमात्मा अनुभव का विषय है. परमात्मा का वर्णन करना संभव नहीं है. परमात्मा अनंत है. गुरु को ईस्ट मानकर परमात्मा की प्राप्ति की जा सकती है, लेकिन गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज जैसा होना चाहिए. अपने इष्ट के आत्म स्वरूप को जानिए. राम से प्रेम करना चाहते हो तो प्राणी मात्र से प्रेम करना होगा. परमात्मा के समान दूसरा कोई नहीं है. ईश्वर विश्वास का विषय है. यहां के लोग बहुत भाग्यशाली हैं. जिन्हें इतने संत महात्माओं के दर्शन हुए. ईश्वर एक है लेकिन उनके नाम अनेक हैं. जिस तरह जल को पानी वाटर कहते हैं. लेकिन तत्व तो एक ही है. उसी तरह ईश्वर एक ही है लेकिन उनके नाम और धर्म अनेक हैं.

इस अवसर पर जानकारी दी गयी कि 2024 में अखिल भारतीय संतमत सतसंग का महाधिवेशन वृंदावन में आयोजित किया जाएगा. जबकि वर्ष 2025 में महाकुंभ प्रयागराज में होगा. इस अवसर पर निर्मलानंद बाबा, स्वामी प्रमोद बाबा ने भी प्रवचन दिया. दूसरे दिन का समापन स्तुति के साथ किया गया. उक्त आयोजन में महासभा के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, मुकेश जयसवाल, महामंत्री दिव्य प्रकाश, मंत्री राजेंद्र मेहता, राजकुमार जयसवाल, रामचंद्र साह, महेंद्र मेहता, डॉ ललन कुमार, केवी यादव, जयप्रकाश यादव, अधिवक्ता नंदलाल यादव, सत्संग कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया, अजय यादव, नरेंद्र जयसवाल, वीरेंद्र यादव, स्वामी पंकज बाबा, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, पुष्कर कुमार, बलराम यादव, स्वामी फुल बाबा, स्वामी वीरेंद्र बाबा, स्वामी सुरेंद्र बाबा मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: