भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कार्यरत संविदा कर्मियों ने एक्सटेंशन करने को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कुछ लोगों का एक्सटेंशन कर दिया गया है। वहीं ज्यादातर लोगों का एक्सटेंशन नहीं किया गया है। इन लोगों का कहना है कि बिहार सरकार के नियमावली के अनुसार 60 साल तक संविदा पर यह लोग नौकरी के लिए काम करने की बात सरकार के द्वारा कही गई.
है। उसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है, और कुछ लोगों का एक्सटेंशन कर बाकी लोगों को छोड़ दिया गया है। इन लोगों का कहना है कि कोई 9 साल तो कोई 10 साल से काम कर रहा है। ऐसी स्थिति में अब यह लोग कहां जाएं। इसको लेकर कुलपति आवास के सामने घंटो कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। वही विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अभी किसी भी तरह की कोई बात नहीं की गई है।