5
(1)

बिहपुर प्रखंड के अरसंडीह गांव के मुखिया अशोक कुमार मंडल के दरवाज़े पर संविधान बचाओ, देश बचाओ रैली की बैठक पूर्व मुखिया ई0 चन्द्रशेखर चौधरी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई.रैली के उद्येश्यों पर चर्चा करते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के बौद्ध सुधीरचंद्र शास्त्री व गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि ब्राह्मणवादी-कॉरपोरेट-साम्प्रदायिक ताकतें संविधान पर हमला तेज कर दिया है.भाजपा-आरएसएस की सरकार 2014 के बाद 2019 में संविधान को हटाने की चौतरफा षड्यंत्र कर रही है. शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार और जीवन की मूलभूत सुविधा को समाप्ती के कगार पर ला दिया है. जबकि बिहार ने जातिगत जनगणना सर्वे कराकर यह साफ रूप दिखा दिया है कि संपत्ति, रोजगार, सरकारी पद पर कौन कब्जा कर रखा है. इसलिए यह साफ हो चुका है कि भाजपा-आरएसएस संविधान को क्यों बदलना चहती है.

बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच के नसीब रविदास ने कहा कि संविधान को बचाना देश को बचाना है.बहुजन समाज को सड़क से को संसद बनाकर बहुजन आंदोलन को अधिक तेज करने की आवश्यकता है.सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के अशोक अंबेडकर ने कहा कि 26 नवम्बर को आयोजित संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने के हजारों लोगों के साथ रैली में भाग लेंगे.संचालन कर रहे दीपक दीवान ने कहा बिहपुर प्रखंड के अरसंडीह गांव में बहुजन समाज को जगाएगें और भागलपुर पहुंचेगे.उपस्थित साथियों ने 11 सदस्यीय तैयारी समिति में मुकेश यादव, रामविलास दास, अनुपम कुमार, दीपक दीवान, प्रवीण कुमार निराला, दिवाकर कुमार दास, विशाल कुमार, रविकांत, अरूण दास, रंजीत कुमार, अंजू दास हैं.बैठक में सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार), बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच सहित कई एक किसान-मजदूर छात्र-नौजवानों में विनोद दास, धनंजय दास, इन्दल कुमार, चंदन, अजीत, रंजीत, सुबोध रूदल, मदन कुमार सहित कई एक मौजूद रहे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: