बिहपुर – रविवार को सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार), बिहार फुले अंबेडकर युवा मंच और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के संयुक्त बैनर तले बिहपुर के रेलवे सामुदायिक भवन में आज बढ़ते मनुवादी-सांप्रदायिक हमले व कॉरपोरेट कब्जा के खिलाफ बहुजन दावेदारी सम्मेलन आयोजित हुआ।सम्मेलन कीअध्यक्षता चर्चित बहुजन बुद्धिजीवी डॉ.विलक्षण रविदास एवं संचालन एवं संचालन करते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम नेकिया।
इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी ने कहा कि केन्द्र सरकार जातिवार जनगणना कराने की गारंटी करे.भाजपा के सांप्रदायिक मुहिम के खिलाफ बहुजन आंदोलन को नारा बुलंद करना होगा,हिंदू हो या मुसलमान,दलित-पिछड़ा एकसमान।दिल्ली से आए पत्रकार-लेखक डॉ.सिद्धार्थ रामू ने कहा कि बहुजनों को अब हुकूमतों से मांगने से आगे बढ़कर इस देश के मालिक बनने की दावेदारी करनी होगी. डीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.लक्ष्मण यादव ने कहा कि मुसलमानों को निशाने पर लेकर सांप्रदायिकता के खाद-पानी के जरिए हिंदू पहचान को उभारने के साथ ही मनुवादी वर्चस्व व कॉरपोरेट कब्जा मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है.
बहुजन चिंतक ई.हरिकेश्वर राम ने संविधान व लोकतंत्र बचाने और कॉरपोरेट लूट के खिलाफ बहुजनों को ही मोर्चा लेना होगा. द शूद्र व न्यूज़ बीक के फ़ाउंडिंग एडिटर सुमित चौहान ने कहा कि सत्ता,संपत्ति संसाधनों,सम्मान,ज्ञान व अन्य क्षेत्रों में बहुजनों के पास जो कुछ है,जो भी हासिल उपलब्धियां हैं,अंतिम तौर पर छीन लेने की मुहिम चल रही है.
आर्टिकल19 इंडिया के संपादक नवीन कुमार ,सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के रिंकु यादव,नवीन प्रजापति(अतिपिछड़ा अधिकार मंच,बिहार,अखिलेश रमण,अनुपम आशीष,अरूण अंजाना,श्यामनंदन सिंह,राजेश पासवान,मनोज कुमार,निर्भय कुमार,प्रीति किरण,जेडी कौशल,सुलोचना देवी, सुनीता कुमारी, कौशल्या देवी ने भी अपनी बात रखी.
धन्यवाद ज्ञापन किया बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच के नसीब रविदास ने किया.सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.