


नवगछिया के लक्ष्मीपुर सड़क पर सड़क के किनारे खड़े एक व्यक्ति को बिना नंबर की सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी ने धक्का मार दिया. गाड़ी का धक्का लगने से से उसके पैर में गंभीर चोट आई है. वहीं दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी को लेकर वहां से फरार हो गया. दुघर्टना के बाद आसपास के लोगों ने व्यक्ति को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.

जहां चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया गया. घायल व्यक्ति सैदपुर निवासी संजय कुमार झा है. उन्होंने बताया कि वह इंडेन गैस एजेंसी के पास पैदल जा रहे थे तभी एनएच से लक्ष्मीपुर रोड में अज्ञात नंबर सफेद रंग की गाड़ी जा रही थी. जिसने साइड खड़े संजय कुमार झा के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.

