नारायणपुर के भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें दो मामला निष्पादित व एक मामला पेंडिंग बताया गया. राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि पहाड़पुर गांव के एक रैयत द्वारा नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर को उसके पूर्वज द्वारा दान की गयी भूमि पर दावा को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ था.जबकि अब उक्त भूमि राज्यपाल के नाम दाखिल है.
विद्यालय को प्राप्त दान पत्र की भूमि पर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं करने का सलाह देते हुए दान की जमीन पर रैयत का दावा खारिज कर दिया गया. दूसरा मामला नारायणपुर गांव से भूमि सीमांकन को लेकर था. चार नये मामले प्राप्त हुये है.बैनाडीह बहियार से संबंधित दो , रायपुर व बलाहा गांव से एक – एक मामला प्राप्त हुआ है. नोटिस भेजकर अगले सप्ताह मामले की सुनवाई की जायेगी .