- मधनिषेद विभाग की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में मिली सफलता
- तेतरी के विनीत चौधरी के घर से शराब की हुई बारमदगी
- 55 बोतल विदेशी, 292 बीयर हुआ है बरामद
- फोटो भी है
नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी पंचायत में नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. शराब की बारमदगी तेतरी निवासी विनीत चौधरी के घर से बरामद की गई है. पुलिस की कार्रवाई में पुलिस ने 240.5 लीटर देशी शराब बरामद किया है. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि मधनिषेद विभाग पटना को सूचना मिली थी कि तेतरी पंचायत के विनीत चौधरी के3 घर भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी के लिए स्टॉक में रखा गया है. मधनिषेद विभाग के द्वारा तत्काल इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही तेतरी जीरो माइल के पास गश्ती पर निकले पुलिस पदाधिकारी अनि मो शहीद को सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस बल के साथ छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
पुलिस के पहुचते ही विनीत चौधरी घर को छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस के द्वारा उसके घर मे घूस कर छापेमारी करते हुए घर की तलाशी ली गई. छापेमारी के क्रम में विनीत चौधरी के घर से भाड़ी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. विनीत चौधरी के घर से प्लास्टिक के डिब्बे एवं कैरेट में शराब की बोतलों को छुपा कर रखा गया था. उन्होंने बताया कि कार्रवाई में ब्लेक हॉर्स का 750 एमएल 29 बोतल कुल 21 लीटर विशकी, रम का 750 एमएल का 73 बोतल कुल 54 लीटर, केन बियर 500 एमएल का 292 पीस कुल 146 लीटर बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा की बरामद हुए शराब को पुलिस जब्त कर लिया है. शराब बारमदगी के मामले में शराब कारोबारी विनीत चौधरी के विरुद्ध मधनिषेद अधिनियम के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस टीम शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.