- असम और त्रिपुरा के चालक और खलासी गिरफ्तार
- गोवाहाटी से समस्तीपुर और बेगुसराय में होनी थी डिलीवरी
नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चौक के पास नवगछिया पुलिस और मद्यनिषेद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक ट्रक पर लोड सात हजार चार सौ 77 लीटर शराब बरामद किया है. पुलिस ने मौके से ही ट्रक चालक त्रिपुरा के धर्मनगर थाना के पश्चिम राघापुर गांव के निवासी सुप्रियो नाथ और खलासी असम के कामरूप जिले के खेतरी थाना के टुपाटोली गांव के विनोद तेरान है. पुलिस को शराब के इस बड़े खेप ही गुप्त सूचना मिली थी. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर गठित टीम अलर्ट हो गयी. ट्रक को नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जब रोका गया तो पुलिस ने तलाशी के ट्रक पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया. बरामद शराब मेक डोवल नंबर वन ब्रांड का है. ट्रक पर कुल 2052 कार्टून लोड थे जिसमें छोटे बड़े कुल 35 हजार से अधिक बेतलें थी जिसमें कुल सात हजार सात चार 77 लीटर शराब थी. बरामद शराब मूल्य का वर्तमान बाजार मूल्य पचास लाख रुपये से भी अधिक आंकी जा रही है.
नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि चालक से पूछताछ में पता चला है असम के गुवाहाटी से शराब की डिलीवरी समस्तीपुर और बेगूसराय के बीच अलग-अलग जगहों पर होना था. लेकिन नवगछिया पुलिस ने तस्करों की मंशा को पूरी तरह से विफल कर दिया. चालक और खलासी ने पूछताछ के क्रम में बताया है कि उन्हें सिर्फ इतना कहा गया था कि पहले बेगूसराय पहुंचना है उसके बाद फिर समस्तीपुर भी जाना है. उसके बाद कोई आदमी उसे रास्ता दिखाता और वह शराब को लेकर अपने टारगेट पर पहुंच जाता.
एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि इस शराब तस्करी की घटना के पीछे बड़े शराब माफियाओं का हाथ है. पुलिस इन शराब माफियाओं के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए छानबीन शुरू कर चुकी है. मालूम हो कि शराबबंदी के बाद अब तक पुलिस बरामद की गई विदेशी शराब की यह खेप एक रिकॉर्ड है. आज तक नवगछिया में इतनी ज्यादा मात्रा में शराब बरामद नहीं किया गया था. मामले की बाबत नवगछिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी की कार्रवाई में नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकपूर, दुबेदेव गुरू, उत्पाद एवं मद्य निषेद की विभाग के एसपी उमाशंकर प्रसाद, अवर निरीक्षक धनश्री बाला समेत तेज तर्रार पुलिस जवानों की टीम शामिल थी.