नवगछिया – स्थानीय बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के नवनिर्मित भवन जिसमें बने प्राचार्य कक्ष, महिला प्रकोष्ठ एवं प्रथम तल पर शिक्षक कक्ष और परीक्षा नियंत्रण कक्ष तथा द्वितीय तल पर बने पुस्तकालय के साथ साथ पोर्टिको व मुख्य द्वार तथा मुख्य भवन के जीर्णोद्धार का उद्घाटन श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज एवं बिहार विधान परिषद सदस्य डॉक्टर संजीव कुमार सिंह मंगलवार की सुबह 9:00 बजे करेंगे.
जहां विशिष्ट अतिथि तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ रमेश कुमार के अलावा कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ उग्र मोहन झा और सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा सहित अन्य सदस्य व कई मुख्य लोग भी शामिल होंगे. यह जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया ने देते हुए बताया कि मंगलवार को ही बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में इस बार श्रीगुरु व्यास पूर्णिमा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन भी प्रारंभ होगा.
जहां सुबह से ही देव पूजन कार्य प्रारंभ हो जाएगा. वही 9:00 बजे से गुरु दीक्षा कार्यक्रम भी आयोजित होगा. इसी क्रम में 10:00 बजे श्रीगुरुमंच का उद्घाटन भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा किया जाएगा.