गोपालपुर : गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से मामली कमी देखी जा रही है.परन्तु इसके बावजूद इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ विकराल होते जा रहा है तथा लोगों के सामने आवागमन की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही है.इस्माइलपुर से लेकर जहान्वी चौक तक आधे -अधूरे तटबंध निर्माण के कारण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई गई सडकों पक पानी बहने के कारण प्रखंड मुख्यालय सहित नवगछिया अनुमंडल जाने में प्रखंडवासियों को काफी परेशानी उठानी पड रही है.
ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सडकों को मोटरेबुल बनाने हेतु ईंट के टुकडों को डाला जा रहा है.परन्तु गंगा नदी के रौद्र रूप के सामने यह कितना कारगर होगा .यह तो आने वाले समय में पता चलेगा.इस्माइलपुर के युवा जिला पार्षद विपिन मंडल ने बताया कि जल संसाधन निभाग की उदासीनता के कारण प्रखंडवासियों को बाढ का दंश झेलना पड रहा है.परन्तु बाढ के बाद युद्धस्तर पर तटबंध निर्माण करवाने की कवायद की जायेगी.