

नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा के नेतृत्व में सरस्वती पूजा शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च नवगछिया नगर परिषद, परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया में निकाला गया. विधि व्यवस्था संधारण, विशेष निगरानी, सतर्कता एवं शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. आम जनों से संवाद स्थापित कर बताया गया कि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की गयी. बिना लाइसेंस के मूर्ति स्थापित करना, डीजे बजाना, हथियार का प्रदर्शन, आपत्तिजनक या भड़काऊ नारे, यातायात नियम का उल्लंघन करने से मना किया गया ।
