रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में सरस्वती पूजा के दौरान सरकार के द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने हेतु बैठक का आयोजन किया गया, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान ,सीनियर एसपी रामबाबू, सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात, जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी मौजूद थे, इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराए जाने की बात कही, पीएम ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि वे सभी लाइसेंस धारी और गैर लाइसेंसी पूजा समितियों और शांति समिति के ।
साथ बैठक कर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जारी दिशानिर्देश को अनुपालन कराना सुनिश्चित करें , इस दौरान सीनियर एसपी बाबूराम ने कहा कि जिले के सभी थाना प्रभारी अभी से यह सुनिश्चित कराएं कि कहीं भी सार्वजनिक स्तर पर सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन ना हो सके, पुलिस कप्तान ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर कोई भी पूजा समिति या संस्था प्रशासनिक दिशा निर्देश का उल्लंघन करती है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी