


नवगछिया : विद्या की देवी सरस्वती का पूजन उत्सव बुधवार को है । जिसको लेकर बाजार में रौनक छाया हुआ है । नवगछिया बाजार में भी सरस्वती पूजा को लेकर काफी भीड़ दिखाई दी । नवगछिया के नोनिया पट्टी में मूर्तिकारों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा को तैयार किया गया है । जहां युवा और विद्यार्थी पहुंचकर मूर्ति की खरीदारी कर रहे हैं । वहीं मां शारदे की पूजा को लेकर बिहपुर प्रखंड के छात्र,युवा संग पंडाल कारीगर समेत विभिन्न पूजा समिति व पूजा क्लबों द्वारा पूजनोत्सव को लेकर पंडाल का निर्माण कराने में जुटे हुए हैं।वहीं उधर बिहपुर के झंडापुर में औलियाबाद के मूर्तिकार सुबोध कुमार सिंह खुद से बनाए मां शारदे की सभी प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे दिया है।प्रतिमा को अंतिम देने के साथ ही लोग प्रतिमाओं को अपने अपने गांव व पूजा पंडालों में लेकर गए।सरस्वतीपूजा 14फरवरी को है।इधर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया गया कि सार्वजनिक सरस्वती पूजा/प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए थाना में आवेदन देकर लाईसेंस लेना आवश्यक है।आवेदक रूट व समय का पालन करेगें।पूजा को लेकर प्रखंड के सभी बाजारों में खूब चहलपहल देखने को मिल रही है।वहीं पूजा को लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से त्योहारी बन गया है।

