

नवगछिया : सरस्वती पूजा को लेकर नौगछिया पुलिस जिले के पुलिस बल पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त की स्थिति में है । नवगछिया पुलिस केंद्र मे सरस्वती पूजा के मद्देनजर चुनाव 2024 के मद्देनजर एसपी पूरण झा द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एसपी ने प्रतिमा विसर्जन के रूटों का सत्यापन ,लंबे जुलुश का स्कॉउट, करने,डीजे पर प्रतिबंध, सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया। मौके पर द 0 प्र0 स0 107 के तहत कारवाई ,शस्त्र का सत्यापन जमा की कारवाई,सीसीए 3 और 12 के तहत कार वाई,डब्लू सीएन बी में कि जाने वाली प्रविष्टियां, न्यायालय में बुझारते के उपरांत जमानतीय, अजमानतीय,स्थायी वारंट,कुर्की की स्थिति,,गुंडा,फरारी,डोसियर, चालक अनुज्ञप्ति,जमानत रद्दीकरण, से सम्बंधित प्रस्ताव,अद्यतन स्थिति, अवैध शराब बरामदगी विनष्टीकरण, अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस की बरामदगी, हत्या,लूट,डकैती,पोक्सो एक्ट,एससीएसटी एक्ट में वांछित आरोपियों की संख्या और उसके विरुद्ध गिरप्तारी क़ई रणनीति पर चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में एसडीपीओ ओमप्रकाश ,सहित सभी थानाध्यक्ष,सर्किल इंस्पेक्टर ने भाग लिया।
