


नवगछिया – स्थानीय विद्यालय गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के 35 भैया बहन सात आचार्य एवं प्रधानाचार्य द्वारा देश दर्शन का कार्यक्रम संपन्न किया गया. जिसमें बांका जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल मंदार हिल का दर्शन किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य लालबाबू राय ने बच्चों को इस स्थल के धार्मिक महत्व के बारे में विस्तार से बताया एवं बच्चों ने प्रत्यक्ष उस हर एक स्थल का दर्शन किया एवं धार्मिक महत्व समझा.

प्राकृतिक दृश्य एवं मनमोहक मंदिर तालाब आदि का बच्चों ने भ्रमण किया. बच्चे पूर्व से ही उस स्थल के बारे में काफी उत्साहित थे. क्योंकि कक्षा कक्ष में कई बार बच्चों को इस स्थल के बारे में बताएं गया था लेकिन जब प्रत्यक्ष बच्चों ने इस के दर्शन किए तो वह अभिभूत हो गए. यह देश दर्शन बच्चों के परियोजना कार्य को सरल एवं सुगम में बनाएगा. अभिभावकों में भी इस देश दर्शन के बारे में काफी उत्साह देखा गया.
