11 से शुरू होगा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा
बिहपुर : 11 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई को समापन होने वाले स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत दंपत्ति संपर्क अभियान के तहत बिहपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मुरारी पोद्दार ने परिवार नियोजन सारथी रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।यह रथ क्षेत्र में लोगों को परिवार नियोजन अपनान के प्रति जागरूक करेगा ।डा.पोद्दार ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन से संबधित सभी तरह के दवा का वितरण करने को कहा ।
दवा पूरी तरह से मुफ्त दिया जाएगा। मौके पर डा.पंकज कुमार,हेल्थ मैनेजर मनीष कुमार भट्ट,आफताब अंसारी,देव कुणाल,अजय कुमार गुप्ता,हेमा कुमारी व बसंती कुमारी आदि भी उपस्थित थे । बीसीएम शमशाद आलम ने बताया कि वहीं 31 जुलाई तक चलने वाला परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 11 जुलाई से शुरू हो जाएगा । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इसके बारे में इलाके के लोग अपने क्षेत्र में एएनएम, आशा कार्यकर्ता,
आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र,जीविका दीदी के अलावा अपने निकट स्वास्थ्य केंद्र व सीएचसी में आकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।बीसीएम ने बताया कि पुरूष नसबंदी पर कराने वाले को तीन हजार,महिला बंध्याकरण कराने पर दो हजार, प्रसव उपरांत बंध्याकरण कराने पर तीन हजार, प्रसव उपरांत कापर टी लगाने पर तीन सौ, गर्भपात उपरांत कापर टी लगाने पर तीन सौ एवं गर्भ निरोधक सूई/अंतरा लगवाने पर लाभार्थी को एक सौ रूपये की सरकारी प्रोत्साहन राशि मिलेगी । जबकि लाभार्थी को उपर्युक्त परिवार नियोजन उपाय के लिए प्रेरित करने वाली उत्प्रेरक आशा कार्यकर्ता को क्रमश: चार सौ,तीन सौ,चार सौ,डेढ़ सौ,डेढ़ सौ व एक सौ रूपये की राशि भी मिलेगी ।